हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुरारीधार-सिकंदरा धार पर सीजन की पहली बर्फबारी, ठंड का बढ़ा प्रकोप - मुरारीधार में बर्फबारी

पर्यटन स्थल मुरारी धार और आस-पास के गांवों में जब लोग सुबह उठे तो बर्फबारी का नजारा देखकर चहक गए. बहुत से लोगों ने अपने घर आंगन पर हुई बर्फबारी को देखकर अपने मोबाइल से इस दृश्य को कैद कर लिया. वहीं, मुरारी देवी मंदिर में बर्फबारी का दृश्य देखने के लिए लोग दूर दूर से पहुंच गए और बर्फ से लकदक हुई पहाड़ी का दीदार किया.

मुरारीधार हिमपात
मुरारीधार

By

Published : Dec 28, 2020, 5:53 PM IST

सरकाघाट/मंडी: उपमंडल सरकाघाट के अंतिम छोर पर लगती सिकंदराधार और मुरारीधार पर इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई ह‌ै. इस बर्फबारी से स्थानीय लोग चहक गए हैं, जबकि मैदानी इलाकों से लोग सोमवार को यहां पर बर्फबारी देखने के लिए पहुंचे.

बर्फबारी देखकर खुश हुए लोग

पर्यटन स्थल मुरारी धार और आस-पास के गांवों में जब लोग सुबह उठे तो बर्फबारी का नजारा देखकर चहक गए. बहुत से लोगों ने अपने घर आंगन पर हुई बर्फबारी को देखकर अपने मोबाइल से इस दृश्य को कैद कर लिया. वहीं, मुरारी देवी मंदिर में बर्फबारी का दृश्य देखने के लिए लोग दूर दूर से पहुंच गए और बर्फ से लकदक हुई पहाड़ी का दीदार किया.

मंदिर आने वालों की बढ़ी संख्या

माता मुरारी देवी मंदिर कमेटी के प्रधान अमर सिंह ने बताया कि मुरारी देवी धार पर इस सीजन की पहली बर्फबारी रविवार रात को हुई है. ऐसे में मंदिर में आने वाले लोगों की तादाद बढ़ गई है.

सिंकदराधार में भी बर्फबारी

बता दें कि मुरारी देवी में तो हर साल बर्फबारी होती है, मगर सिकंदराधार में सालों बाद बर्फबारी हुई है. सिकंदराधार के साथ लगती कश्मैला पंचायत में भी इस बार बर्फबारी हुई और ग्रामीणों ने देखा कि उनके खेत खलिहान सुबह के समय सफेद चादर ओढ़े हुए थे. इस नजारे को देखकर बहुत से ग्रामीणों ने अपने खेत खलिहानों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. रविवार रात को करीब दस बजे यहां बारिश और बर्फबारी हुई, जिससे पूरा इलाका शीत लहर की चपेट में आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details