हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में अभी और सताएगा मौसम, 29 मार्च तक बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश में मौसम अभी और सताएगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 29 मार्च तक मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है. (Snowfall in Himachal) (Weather forecast in Himachal)

Snowfall in Himachal
Snowfall in Himachal

By

Published : Mar 26, 2023, 7:07 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मार्च महीना खत्म होने को है. एक ओर जहां मैदानी राज्यों के लो गर्मी से परेशान हैं तो वहीं, पहाड़ों में लोग गर्म कपड़े पहने हुए हैं. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम खराब चल रहा है जिसकी चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई थी. बता दें कि बीते दो दिनों में प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है. वहीं, मैदानी इलाकों में हुई बारिश ने मौसम को ठंडा बना दिया है.

चोटियों पर बर्फबारी तो मैदान में झमाझम बारिश: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों जैसे- चंबा के पांगी- भरमौर, कुल्लू जिले के ऊपरी क्षेत्रों, लाहौल-स्पीति, किन्नौर में बीते दो दिनों से बर्फबारी का दौर जारी रहा. वहीं, राजधानी शिमला समेत, सोलन, कांगड़ा, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर व अन्य जिलों में झमाझम बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट आई है.

कई सड़कें बंद, बिजली भी ठप:वहीं, बारिश और बर्फबारी के चलते जन जीवन भी प्रभावित हुआ है. पीटीआई की जानकारी के अनुसार खराब मौसम के कारण दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 17 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं और 322 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं. इसके अलावा कई पेयजल योजनाएं भी बंद पड़ी है. जिस कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा लाहौल स्पीति में भूस्खलन भी हुआ है.

29 मार्च तक मौसम सताएगा:मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 29 मार्च तक मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने 29 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. 26, 28 और 29 मार्च को निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं, मौसम विभाग और प्रशासन ने सभी लोंगो से अपील की है कि घर से बाहर निकलते वक्त खासकर वाहन चलाते समय ज्यादा सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें:Himachal Weather: अलर्ट के बीच चोटियों पर बर्फबारी, कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details