हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में बर्फबारी ने रोकी रफ्तार, 3 NH सहित 186 सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप - शिमला मंडी नेशनल हाईवे बंद

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जिला शिमला में 131 सड़कों पर आवाजाही बाधित है. ऊपरी शिमला के लिए बस सेवा बंद कर दी गई है.

Snowfall in himachal
प्रदेश में बर्फबारी ने रोकी रफ्तार.

By

Published : Jan 18, 2020, 9:45 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बर्फबारी के चलते शनिवार को प्रदेशभर में 3 एनएच और 186 सड़कों पर आवाजाही ठप है. जिला शिमला में 131 सड़कों पर आवाजाही बाधित है.

कुफरी व नारकंडा में बर्फबारी के चलते ऊपरी शिमला के लिए वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. वहीं, शिमला में ओलावृष्टि के चलते शिमला-मंडी नेशनल हाईवे बंद हो गया है. सड़कों पर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बर्फबारी के बाद मंडी में 26 और चंबा में 25 सड़कों पर आवाजाही प्रभावित है. लोक निर्माण विभाग सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बहाली के लिए युद्धस्तर पर जुटा हुआ है. ताजा बर्फबारी के बाद ऊपरी शिमला का राजधानी से सड़क संपर्क टूट गया है.

रामपुर, रोहड़ू और चौपाल की ओर जाने वाली मुख्य सड़कें शनिवार दोपहर कुछ घंटों के लिए बहाल हुई थी, लेकिन बर्फबारी का सिलसिला शुरू होने के बाद ऊपरी शिमला के लिए बस सेवा बंद कर दी गई. बर्फबारी के कारण एचआरटीसी के 148 रूट फेल हो गए हैं. एचआरटीसी की चार बसें भी बर्फबारी में फंस गई हैं और पहले ही जिले के सैकड़ों संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में डिपुओं को खाद्य निरीक्षक ने किया निरीक्षण, उपभोक्ताओं को दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details