किन्नौर: जिला किन्नौर के संगला से संबंध रखने वाली स्नेहा नेगी ने दुबई में यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने इस चैंपियनशिप में 66 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लेकर गोल्ड पर कब्जा किया है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में यूएई की खिलाड़ी को पटखनी दी.
हिमाचल की 'मैरीकॉम'... किन्नौर की स्नेहा ने दुबई में जीता गोल्ड - यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप
जिला किन्नौर के संगला से संबंध रखने वाली स्नेहा नेगी ने दुबई में यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. देश और प्रदेशवासियों की तरफ से स्नेहा को बधाई संदेश मिल रहे हैं. कोच उपेंद्र नेगी का कहना है कि स्नेहा नेगी की लगन से ही आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है.
स्नेहा के बॉक्सिंग कोच उपेंद्र नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नेहा ने इससे पूर्व गुवाहाटी में खेलो इंडिया खेलो प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीता था. स्नेहा ने अन्य बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी प्रदेश का नाम रोशन किया है. स्नेहा बहुत ही मेहनती बॉक्सिंग खिलाड़ी हैं और इस बार स्नेहा ने यूथ बॉक्सिंग चेम्पियनशिप दुबई में देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है. देश और प्रदेशवासियों की तरफ से स्नेहा को बधाई संदेश मिल रहे हैं.
कोच उपेंद्र नेगी का कहना है कि स्नेहा नेगी की लगन से ही आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है. उनके अलावा स्नेहा को जिला के देवी-देवताओं का भी आशीर्वाद है, जिसके चलते वे सफलता की इस ऊंचाई तक पहुंची हैं. बता दें कि इससे पहले 2019 में स्पेन में आयोजित हुई इंटरनेशनल इनविटेशन महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्नेहा नेगी सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं. 23 जून को हरियाणा के सोनीपत में आयोजित राष्ट्रीय युवा बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्नेहा नेगी ने स्वर्ण पदक जीता था.