शिमला: राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के साथ ही एक बार फिर से राजनीति दलों की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है. इसी कड़ी में राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने प्रतिक्रिया दी है. लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को शिकस्त देने वाली स्मृति ईरानी ने जय श्रीराम कहा है.
बता दें कि राहुल गाधी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए ट्विटर पर खुला खत लिखा है. राहुल गांधी ने लेटर में लिखा है कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में वे 2019 के चुनावों की हार के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी के भविष्य के विकास के लिए जवाबदेही महत्वपूर्ण है लिहाजा उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. राहुल गांधी के इस्तीफे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रतिक्रिया दी है. लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को मात देने वाली स्मृति ईरानी ने जय श्रीराम कहा है. वहीं बीजेपी नेता और केंद्र सरकार में मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी का इस्तीफा कांग्रेस का आंतरिक विषय है.
राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, जानिए स्मृति ईरानी ने क्यों कहा 'जय श्रीराम'
राहुल गांधी के इस्तीफे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रतिक्रिया दी है. लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को मात देने वाली स्मृति ईरानी ने 'जय श्रीराम' कहा है. वहीं बीजेपी नेता और केंद्र सरकार में मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी का इस्तीफा कांग्रेस का आंतरिक विषय है.
डिजाइन फोटो.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में महिला कॉन्स्टेबल की भर्ती शुरू, 52 पदों के लिए मैदान में हैं 5 हजार अभ्यर्थी
वहीं, राहुल गांधी के इस्तीफा देने पर कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि अगर राहुल गांधी ने पद छोड़ने का फैसला लिया है तो पार्टी के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है. गांधी परिवार के बिना कांग्रेस बिखर जाएगी.