हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वर्चुअल रैली में बोली स्मृति ईरानी, पीएम ने हर जीवन को छूने का का किया प्रयास - Union State Finance Minister Anurag Thakur

स्मृति ईरानी ने कहा भारतीय जनता पार्टी 24 घंटे जनता की सेवा करने को समर्पित है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में अटल जी के सपने को याद किया जिसके अंतर्गत रोहतांग सुरंग कि उन्होंने चर्चा की उन्होंने आईआईटी सिरमौर का भी उल्लेख किया.

Smriti Irani
स्मृति ईरानी

By

Published : Jun 15, 2020, 9:06 PM IST

शिमला: भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली मंगलवार को हुई. जनसंवाद रैली में केंद्रीय कपड़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य वक्ता रही उनके साथ केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप में उपस्थित रहे.

रैली में स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी और राज्य सरकार की जमकर तारीफ की. समृति ईरानी ने हिम केयर योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत में आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया गया जिसमें हर साल 5 लाख तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा. देश में एक करोड़ लोगों का उपचार इस आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किया गया और हिमाचल प्रदेश में 40 हजार लोगों का उपचार किया गया, जिन पर 40 करोड़ से ज्यादा पैसा खर्च किया गया.

स्मृति ईरानी ने कहा भारतीय जनता पार्टी 24 घंटे जनता की सेवा करने को समर्पित है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में अटल बिहारी वाजपेयी के कुल्लू के रोहतांग में सुरंग बनाने के सपने को याद किया. इस दौरान समृति ईरानी ने आईआईएम सिरमौर का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री ने नया संकल्प लिया है, जोकि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प है.

आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 3 लाख करोड़ का कॉलेटरल का फ्री लोन छोटे व्यापारियों के लिए दिया गया है. उन्होंने कहा की जब यह कोविड संकट काल शुरू हुआ था तब डब्ल्यूएचओ की ओर से पीपीई किट के बारे में जानकारी दी गई थी. 1 मार्च को भारत के पास एक पीपीई किट थी आज भारत के पास डेढ़ करोड़ पीपीई किट है.

स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मानती है कि 20 लाख करोड़ का जो पैकेज है वह भारत की जीडीपी का 10% भाग है. प्रधानमंत्री ने हर जीवन को छूने का प्रयास किया है. केंद्र सरकार ने कई ऐसे कार्य किए जो सिर्फ स्वप्न में सोचा जाता था जैसे कश्मीर से 370 और 35a को हटाना, राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करना. उन्होंने कहा कि अब नए भारत में हर गरीब तक विकास पहुंचाने का संकल्प भाजपा ने लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details