शिमला: प्राथमिक और उच्च शिक्षा विभागों में एसएमसी शिक्षकों की नीति के तहत पहले से तैनात 2555 एसएमसी शिक्षकों की नियुक्ति शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए भी जारी रहेंगी, लेकिन एसएमसी अध्यापकों के लिए स्थायी पॉलिसी बनाने में अभी वक्त लगेगा. अध्यापकों के लिए बजट से ज्यादा इनके भविष्य को कैसे सुरक्षित किया, इसके लिए पॉलिसी तैयार की जाएगी और पॉलिसी बनाने के लिए कुछ समय लग सकता है.
क्या है एसएमसी अध्यापकों की मांग ?
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सभी 2555 एसएमसी अध्यापक राज्य में विशेषकर दूर-दराज और कठिन क्षेत्रों में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं. एसएमसी अध्यापकों की मांग है कि एसएमसी के तहत रखे गए 2555 अध्यापकों को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार नियमित किया जाए और जिस स्कूल में वह अध्यापक कार्य कर रहे हैं, उन स्कूलों में अन्य कोई रेगुलर अध्यापक उस विषय से संबंधित न भेजा जाए.