हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एसएमसी शिक्षकों को सेवाविस्तार के साथ मिलेगा लंबित वेतन, सरकार ने जारी किए आदेश - shimla schools news

स्कूलों में वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे एसएमसी शिक्षकों को सेवा विस्तार दिया जाएगा. आदेशों के तहत अब 2020-21 के लिए भी 2555 एसएमसी शिक्षकों की सेवाएं स्कूलों में जारी रहेंगी. शीतकालीन स्कूलों में पढ़ाने वाले एसएमसी शिक्षकों को जनवरी 2020 और ग्रीष्मकालीन स्कूलों के शिक्षकों को अप्रैल 2020 से सेवा विस्तार नहीं दिया गया है.

हिमाचल के स्कूल
हिमाचल के स्कूल

By

Published : Nov 3, 2020, 10:25 AM IST

शिमला:प्रदेश के स्कूलों में वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे एसएमसी शिक्षकों को सेवा विस्तार दिया जाएगा. सरकार ने शिक्षा विभाग को 2555 एसएमसी से शिक्षकों को सेवा विस्तार देने के साथ ही उनके लंबित वेतन जारी करने के आदेश दिए हैं. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को शिक्षा सचिव की ओर से एसएमसी से शिक्षकों की सेवाओं को इस साल जारी रखने के आदेश जारी किए गए हैं. यह एसएमसी शिक्षक स्कूलों में पहले की तरह ही अपनी सेवाएं देंगे.

सुप्रीम कोर्ट में एसएमसी शिक्षकों के हित में फैसला आने के बाद कैबिनेट में एनएससी शिक्षकों की सेवाओं को जारी रखने और इन्हें सेवा विस्तार देने के साथ ही लंबित वेतन देने का फैसला लिया गया था, जिसके तहत यहां आदेश अब जारी किए गए हैं. आदेशों के तहत अब 2020-21 के लिए भी 2555 एसएमसी शिक्षकों की सेवाएं स्कूलों में जारी रहेंगी.

शीतकालीन स्कूलों में पढ़ाने वाले एसएमसी शिक्षकों को जनवरी 2020 और ग्रीष्मकालीन स्कूलों के शिक्षकों को अप्रैल 2020 से सेवा विस्तार नहीं दिया गया है. सेवा विस्तार ना मिलने से इन शिक्षकों को वेतन भी जारी नहीं हो पाया है. इन शिक्षकों को सेवा विस्तार देने के साथ ही जनवरी से लंबित वेतन भी जारी किया जाएगा.

बता दें कि हिमाचल हाईकोर्ट ने अगस्त माह में प्रदेश के स्कूलों में एसएमसी शिक्षकों की नियुक्तियों को रद्द करने का फैसला सुनाया था, लेकिन हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ एसएमसी शिक्षकों के संगठन और प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की थी, जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी. एसएमसी शिक्षकों की सेवाओं को जारी रखने के आदेश दिए थे. इस पर अब प्रदेश सरकार की ओर से भी इन शिक्षकों की सेवाओं को जारी रखने के लिए इन्हें सेवा विस्तार दिया जा रहा है.

पढ़ें:कॉलेजों के पहले और दूसरे वर्ष के छात्र बिना एग्जाम दिए होंगे प्रमोट, आदेश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details