शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को बजट 2021-22 का पेश किया. बजट में पुरानी पेंशन बहाल न करने पर एनपीएस कर्मचारी संघ मुखर हो गया है. एनपीएस कर्मचारी संघ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और हर रोज शिमला डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. रविवार को भी डीसी ऑफिस के बाहर न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन किया. संघ का कहना है कि इस सरकार के बजट से काफी उम्मीदें थी, लेकिन मुख्यमंत्री सभी कर्मचारियों को निराश किया है.
मुख्यमंत्री खफा शिक्षक संघ
एनपीएस कर्मचारी संघ अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बजट में घोषणा करने की उम्मीद थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की, जिससे कर्मचारी वर्ग निराश हैं. जबकि बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में पुरानी पेंशन बहाल का वादा किया था और मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के बीच आकर पेंशन बहाली के लिए कमेटी गठित करने की बात कही थी.