शिमला: राजधानी शिमला नगर निगम में लोगों को एक छत के नीचे सभी सेवाएं मिलेगी. सब्जी मंडी मैदान में एक छत के नीचे निगम के सभी कार्यालय बनाने के लिए भवन तैयार करने का पालन तैयार कर लिया गया. यह भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.
इसके अलावा व्यावसायिक परिसर के साथ ही पार्किग, लिफ्ट की सुविधा भी मिलेगी. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल के कार्यालय में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की मौजूदगी में स्मार्ट सिटी की बैठक हिमुडा के साथ हुई. इस दौरान दिल्ली और पंचकूला की कंपनी ने सब्जी मंडी का मास्टर प्लान पेश किया.
सर्वेक्षण के आधार पर कार्य योजना प्रस्तुत की गई है
मंत्री ने कहा कि इन दोनों प्लान में से किसी एक का चयन कर जल्द इसे शुरू किया जाए जिससे लोगों को सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में कॉरपोरेशन कार्यालय, स्मार्ट सिटी कार्यालय, शॉपिंग परिसर, पार्किंग का निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिसका कार्य हिमुडा द्वारा निजी कंपनी के माध्यम से किया जा रहा है. दो निजी कम्पनियों द्वारा इस कार्य को पूर्ण करने के लिए सर्वेक्षण के आधार पर कार्य योजना प्रस्तुत की गई है.
नगर निगम शिमला को भी कार्यालय प्राप्त होगा
स्मार्ट सिटी हिमुडा व नगर निगम के अधिकारियों द्वारा इस प्रेजेन्टेशन को देखा गया और इस पर गहन चर्चा की गई. सुरेश भारद्वाज ने बताया कि यहां इस क्षेत्र में निर्मित होने वाले कार्यों की पूर्ति से जहां शिमला के लोगों को पार्किंग की सुविधा मिलेगी वहीं, नगर निगम शिमला को भी कार्यालय प्राप्त होगा.
इसके अतिरिक्त मीट-मच्छी मार्किट और अन्य क्षेत्रों का निर्माण कार्य से क्षेत्र का सौंदर्यीकरण होगा. सूजी लाईन में कर्मचारियों के जीर्णशीर्ण मकानों को निर्मित कर व्यावसायिक परिसर व अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे और स्मार्ट सिटी की गरिमा के अनुरूप शिमला नगर के सौंदर्यीकरण में सम्मिलित रहेगा.
हिमुडा द्वारा इस कार्य को किया जाना है
बता दें कि नगर निगम के पास अपना कोई कार्यालय नहीं है. कई जगह पर निगम की विभिन्न शाखाएं होने के करण शहर के लोगों को काम करवाने के लिए भटकना पड़ता है. एक छत के नीचे निगम का कार्यालय होने से शहर के लोगों को भी सुविधा मिलेगी.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सब्जी मंडी मैदान में सभी कार्यालय एक छत के नीचे स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. हिमुडा द्वारा इस कार्य को किया जाना है. इसके अलावा सब्जी मंडी मैदान में व्यावसायिक परिसर भी स्थापित किया जाना है.