शिमला: शहर में स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यो पर सौ करोड़ खर्च कहां होगा, इसको लेकर गुरुवार को रोडमैप तैयार किया जाएगा. स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यो पर मंथन के लिए गुरुवार को सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बीओडी की बैठक होने जा रही है.
इस बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यो का रोडमैप तैयार किया जाएगा और शहर में होने वाले कार्यों को हरी झंडी भी नगर निगम को मिल सकती है. खास कर शहर में लगने वाले एस्केलेटर, पार्किंग, फुटब्रिज सहित अन्य कार्यो को करने के लिए मंजूरी मिल सकती है.
नगर निगम ने शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्यों को लेकर पहले ही 28 प्रोजेक्टों पर प्रेजेंटेशन दे चुके हैं और अब इन कार्यों को शुरू करने के लिए नगर निगम को निदेशक मंडल से मंजूरी मिलने का इंतजार है.