हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: समाजसेवी ने सफाई कर्मियों को राशन बांट कर जताया आभार - smaj seva trust shimla

लॉकडाउन के समय में शिमला के सफाई कर्मचारियों की मदद के लिए समाज सेवा ट्रस्ट ने राशन वितरण किया. इस दौरान मिडिल बाजार के 25 सफाई कर्मचारियों को राशन दिया गया और समाज सेवा ट्रस्ट की ओर से अन्य वार्डों में भी सफाई कर्मियों को राशन देने की बात भी कही.

ration distribution for sanitation workers
समाज सेवा ट्रस्ट ने सफाई कर्मियों का राशन बांट जताया आभार

By

Published : Apr 24, 2020, 8:33 PM IST

शिमलाः कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन लागू है. कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रदेश में कर्फ्यू भी लगाया गया है. ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मुश्किल की इस घड़ी में कोरोना महामारी की लड़ाई में जुटे सफाई कर्मियों की जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीठ थपथपाई है. वहीं, अब इन सफाई कर्मियों की मदद के लिए संस्थाएं भी आगे आ रही हैं.

शुक्रवार को समाज सेवा ट्रस्ट ने मिडिल बाजार के सफाई कर्मियों को राशन वितरित कर आभार जताया. समाज सेवा ट्रस्ट ने मिडिल बाजार के पार्षद इंद्रजीत के माध्यम से 25 सफाई कर्मियों को राशन दिया और अन्य वार्डों में भी सफाई कर्मियों को राशन देने की बात भी कही.

वीडियो रिपोर्ट.

मिडिल बाजार के पार्षद इंद्रजीत सिंह ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रख कर कोरोना महामारी को रोकने में सफाई कर्मी बड़ा योगदान दे रहे हैं. इन कर्मियों का जितना आभार प्रकट किया जाए वह कम है. वहीं, समाज सेवा ट्रस्ट कोऑर्डिनेटर आशीष ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से ही समाजसेवा ट्रस्ट जरूरतमंदों की मदद कर रहा है और लोगों को राशन पहुंचा रहा है.

पढ़ेंःIGMC सफाई कर्मचारियों की मांग, ठेकेदारी प्रथा बंद कर लाया जाए सरकार के अधीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details