शिमला: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. हिमाचल में कोरोना पॉजीटिव केस का आंकड़ा सौ पार कर 104 पहुंच गया है, जबकि एक्टिव केसिज की संख्या 50 पहुंच चुकी है. अकेले बुधवार को हिमाचल में 12 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से 11 मामले कांगड़ा जिला और एक कुल्लू से सामने आया है.
गौरतलब है कि 1 अप्रैल को प्रदेश में सिर्फ 1 कोरोना पॉजिटिव केस बचा था, जबकि कुल मामले 40 थे. इसके अलावा 1 मरीज की मौत हुई थी. हिमाचल कोरोना फ्री होने की ओर अग्रसर था. वहीं, बीते 20 दिन में 60 से ज्यादा पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. साथ ही 2 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. बता दें कि कोरोना से जिला कांगड़ा, हमीरपुर और मंडी के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों से बढ़े मामले
देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण को चलते लॉकडाउन लगाया गया है. इसके चलते लोग प्रदेश वापिस नहीं लौट पा रहे थे. इसके चलते प्रदेश में कोरोना संक्रमण के स्थिति नियंत्रण में थी. वहीं, अब सरकार बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचल वासियों को वापिस ला रही है. इसके चलते पिछले कुछ समय में बाहरी राज्यों से हजारों लोगों ने प्रदेश में प्रवेश किया है. अब लोगों के बाहरी राज्यों से आने पर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले भी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. अब हिमाचल में कोरोना मामलों का आंकड़ा 100 पार कर चुका है.
कांगड़ा में सबसे ज्यादा मामले
वर्तमान समय में जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले हैं. अकेले बुधवार को ही जिला के 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि यह सभी मरीज मुंबई से लौटे थे, जिन्हें मुंबई से लौटने के बाद परोर में क्वारंटाइन किया गया था. इसके साथ ही कांगड़ा में कुल 24 कोरोना एक्टिव केस हो गए हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों को बैजनाथ भेज दिया गया है.
कुल्लू में कोरोना संक्रमण का पहला मामला