हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी बनी मुसीबत, फिसलन बढ़ने से NH-7 वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी - Snowfall became trouble

राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर एक ओर जहां पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं, तो वहीं, दूसरी तरफ वाहन चालकों के लिए बर्फबारी मुसीबत बनकर बरस रही है.

snowfall
बर्फबारी बनी मुसीबत, फिसलन बढ़ने से वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी

By

Published : Jan 6, 2020, 2:32 PM IST

शिमला: प्रदेश में एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. आठ जिलों में सोमवार को भारी बारिश, बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. सुबह से ही प्रदेश की ऊपरी पहाड़ियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, ऐसे में सड़कों पर फिसलन का खतरा भी बढ़ गया है.

राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर एक ओर जहां पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे है, तो वहीं, दूसरी तरफ वाहन चालकों के लिए बर्फबारी मुसीबत बनकर बरस रही है. हिमपात होने से सड़कों पर फिसलन का खतरा बढ़ने लगा है, ऐसे में सड़कों पर वाहन चलाना किसी खतरे से कम नहीं है.जरा सी गलती भी जान पर भारी पड़ सकती है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, पर्यटक सड़कों पर अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं. सैलानियों का कहना है कि वे हर साल हिमाचल बर्फबारी देखने के लिए आते हैं.

ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में भूकंप के झटके, साल 2020 में तीसरी बार हिली हिमाचल की धरती

ABOUT THE AUTHOR

...view details