शिमला: प्रदेश में एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. आठ जिलों में सोमवार को भारी बारिश, बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. सुबह से ही प्रदेश की ऊपरी पहाड़ियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, ऐसे में सड़कों पर फिसलन का खतरा भी बढ़ गया है.
राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर एक ओर जहां पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे है, तो वहीं, दूसरी तरफ वाहन चालकों के लिए बर्फबारी मुसीबत बनकर बरस रही है. हिमपात होने से सड़कों पर फिसलन का खतरा बढ़ने लगा है, ऐसे में सड़कों पर वाहन चलाना किसी खतरे से कम नहीं है.जरा सी गलती भी जान पर भारी पड़ सकती है.