हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिंगापुर की तर्ज पर हिमाचल में खुलेगा स्किल डवलपमेंट सेंटर, ट्रेनिंग खत्म होने से पहले ही मिलेगी नौकरी - सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कौशल विकास के तह

कौशल विकास निगम के तहत वाकनाघाट में खुलेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस. 70 करोड़ रुपए की लागत और 10 बीघा भूमि भी अधीकृत की जा चुकी है.

skill development center at vaknaghat solan
skill development center at vaknaghat solan

By

Published : Nov 27, 2019, 7:09 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में जल्द ही सिंगापुर मॉडल पर स्किल डवलपमेंट संस्थान शुरु किए जाएंगे. कौशल विकास निगम के तहत वाकनाघाट में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खुलने जा रहा है. सिंगापुर दौरे से लौटे उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि इंडस्ट्रियल मॉडल पर बनने वाले इस संस्थान के एमओयू सीधे तौर पर देश-विदेश की कंपनियों के साथ किए जाएंगे. इससे छात्रों को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. संस्थान से ट्रेनिंग पूरी होने पर पहले से साइन एमओयू के आधार पर कंपनी में रोजगार मिल जाएगा.

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि कौशल विकास निगम के तहत सोलन जिला के वाकनाघाट में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खुलने जा रहा है. वाकनाघाट में बनने वाले इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पर करीब 70 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे और करीब 10 बीघा भूमि को अधीकृत किया गया है. उद्योग विभाग ने इसको लेकर रूपरेखा भी तैयार कर ली है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का वर्किंग सिस्टम समझने के लिए उद्योग मंत्री अपनी टीम के साथ सिंगापुर भी जा आए हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कौशल विकास के तहत अभियर्थियों को कई तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में विशेष तौर पर टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी से संबंधित कोर्स होंगे. इसके अलावा आईटी सेंटर, फूड पार्क और आधुनिक बेकरी व वेलनेस सेन्टर भी स्थापित होगा. जिसमें युवा प्रशिक्षण लेकर रोजगार हासिल कर सकेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details