रामपुर बुशहर:शिमला जिले के रामपुर बुशहर में बुधवार को पुलिस चौकी बागी के अंतर्गत बाघल के साथ थारू जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का कंकाल मिला है. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं, इसकी सूचना जब स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी एएसआई सुखदेव को दी तो थाना प्रभारी अन्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बरामद कर लिया है. इस दौरान बागी के लोग और कुछ नेपाली लोग वहां मौजूद थे.
5 अलग-अलग स्थानों पर मिली हड्डियां:दरअसल,नेपाली लोगों के सामने थानेदार की देखरेख में एएसआई सुखदेव द्वारा मौका-मुआयना किया गया. घटनास्थल पर 05 अलग-अलग स्थानों पर हड्डियां और कपड़े बिखरे हुए थे, जिस पर सभी हड्डियों और स्केलेटन को अलग-अलग पुलिस हिरासत में ले लिया गया और अलग-अलग निशान भी लगाए गए.वहीं, वहां मौजूद गवाहों के बयान भी लिखे गए.