शिमला: प्रदेश में जल्द ही पांच जल विद्युत परियोजनाएं शुरू होने वाली हैं. प्रदेश सरकार एसजेवीएनएल के साथ अगस्त महीने में 15 हजार करोड़ रुपये की पांच जल विद्युत परियोजनाओं पर एमओयू साइन करने वाले हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं के शुरू होने से करीब आठ हजार लोगों को रोजगार मिलेगा और प्रदेश का ऊर्जा राज्य की तरफ एक और महत्वपूर्ण कदम होगा.
ये भी पढ़ें: 15 IAS और 50 HAS अफसरों की ट्रांसफर के एक दिन बाद हिमाचल में फिर 18 ऑफिसर इधर-उधर
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अगस्त माह में एसजेवीएनएल को आवंटित पांच जल विद्युत परियोजनाओं पर समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे ताकि इन परियोजनाओं पर शीघ्र कार्य आरम्भ किया जा सके. इन परियोजनाओं में लुहरी चरण-1 (210 मेगावाट), सुन्नी डेम (382 मेगावाट), धौलासिद्ध (66 मेगावाट), लुहरी चरण-2 (172 मेगावाट) और जांगी थोपन (780 मेगावाट) शामिल हैं. ये भी पढ़ें: उन्होंने कहा कि चिनाब नदी पर तीन हजार मैगावाट जल विद्युत क्षमता के दोहन की संभावनाएं हैं परन्तु यहां आवंटित पांच जल विद्युत परियोजनाओं को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि निवेशकों को रियायतें उपलब्ध करवाने के बाद इन परियोजनाओं को पुनः आवंटित करने की संभावनाओं की तलाश की जाएंगी.