शिमलाः सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड ने राजभवन शिमला में आयोजित कार्यक्रम में राज्य रेड क्राॅस को एक एम्बुलेंस भेंट की. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एसजेवीएनएल के अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा ने निगम की ओर से भेंट एम्बुलेंस की चाबियां लीं. इस दौरान हिमाचल प्रदेश रेडक्राॅस कल्याण शाखा की अध्यक्षा डाॅ. साधना ठाकुर भी मौजूद रहीं.
आपात परिस्थितियों में मिलेगी सुविधाः राज्यपाल
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि यह एक पुनीत कार्य है. इसके माध्यम से आपात परिस्थितियों में मरीजों को सुविधा प्रदान करने और रेडक्राॅस की गतिविधियों को सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी. दत्तात्रेय ने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन करने के लिए एसजेवीएनएल के प्रयासों की सराहना की.
राज्यपाल ने की एसजेवीएनएल की सराहना