हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SJVNL ने राज्य रेडक्राॅस को भेंट की एम्बुलेंस, राज्यपाल ने की सराहना - SJVNL SHIMLA

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एसजेवीएनएल के अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा ने निगम की ओर से भेंट एम्बुलेंस की चाबियां लीं. इस दौरान हिमाचल प्रदेश रेडक्राॅस कल्याण शाखा की अध्यक्षा डाॅ. साधना ठाकुर भी मौजूद रहीं.

SJVNL presented ambulance to State Red Cross
SJVNL ने राज्य रेडक्राॅस को भेंट की एम्बुलेंस

By

Published : Jan 5, 2021, 6:39 PM IST

शिमलाः सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड ने राजभवन शिमला में आयोजित कार्यक्रम में राज्य रेड क्राॅस को एक एम्बुलेंस भेंट की. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एसजेवीएनएल के अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा ने निगम की ओर से भेंट एम्बुलेंस की चाबियां लीं. इस दौरान हिमाचल प्रदेश रेडक्राॅस कल्याण शाखा की अध्यक्षा डाॅ. साधना ठाकुर भी मौजूद रहीं.

आपात परिस्थितियों में मिलेगी सुविधाः राज्यपाल

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि यह एक पुनीत कार्य है. इसके माध्यम से आपात परिस्थितियों में मरीजों को सुविधा प्रदान करने और रेडक्राॅस की गतिविधियों को सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी. दत्तात्रेय ने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन करने के लिए एसजेवीएनएल के प्रयासों की सराहना की.

राज्यपाल ने की एसजेवीएनएल की सराहना

उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इससे अन्य संस्थानों को भी प्रेरणा मिलेगी और वह समाज के गरीब वर्गों के लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा के लिए कार्यरत राज्य रेडक्राॅस को उदारतापूर्वक अंशदान के लिए प्रेरित होंगे. उन्होंने प्रदेश में जल विद्युत क्षमता के दोहन के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के लिए निगम के प्रयासों की सराहना की.

गतिविधियों को गति देगा रेडक्राॅस

डाॅ. साधना ठाकुर ने राज्यपाल को शाखा की गतिविधियों से भी अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रेडक्राॅस की गतिविधियों को और अधिक गति प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःवैक्सीन का पहला चरण: हिमाचल में 1.35 लाख कोरोना वॉरियर्स का निशुल्क होगा टीकाकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details