रामपुर/शिमला: देश की सबसे बड़ी 1500 मेगावाट भूमिगत परियोजना में बारिश के चलते जल स्तर बढ़ गया है. इसके चलते नाथपा बांध से कभी भी भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा सकता है, जिससे सतलुज नदी के जलस्तर को बढ़ने की संभावना है. इसके चलते सतलुज एसजेवीएनएल प्रशासन ने लोगों से सतलुज नदी के किनारे न जाने की अपील की है.
जानकारी देते हुए तहसीलदार रामपुर ने विपन ठाकुर ने बताया कि एसजेवीएनएल प्रशासन ने सूचना दी है कि नाथपा बांध से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है. उन्होंने बताया कि बीते दिन हुई भारी बारिश से नाथपा बांध में जल स्तर अधिक बढ़ गया है, जिसके कारण पानी को छोड़ना जरूरी है. इसको लेकर लोगों को से अपील की गई है कि वह सतलुज नदी के किनारे न जाएं. क्योंकि, कभी भी पानी का स्तर बढ़ सकता है.
वहीं, ज्यादातर लोग अपने कामकाज से सतलुज नदी के किनारे चले जाते हैं. ऐसे में एसजेवीएनएल ने पहले ही लोगों को आगाह किया है कि वह सतलुज नदी के किनारे न जाएं. एसजेवीएनएल प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतते हुए सतलुज किनारे न जाने का अनुरोध किया है.