शिमला: विश्व भर में आर्थिक मंदी के दौर को देखते हुए, एसजेवीएन प्रदेश व देश में युवाओं को रोजगार देने का सोच रहा है. एसजेवीएन प्रदेश में 6 जल विद्युत परियोजनाएं लगाने जा रहा है, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. वहीं, नेपाल में भी एसजेवीएन अरुण-3 परियोजना पर काम शुरू कर रही है. जिसके 900 मेगावाट क्षमता का पवार प्रोजेक्ट लगने वाला है. इससे देश को पर्याप्त ऊर्जा मिलगे.
एसजेवीएन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएनएल का 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 12000 मेगावाट और 2040 तक 25000 मेगावाट कंपनी बनाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर विद्युत परियोजनाओं का विकास देश के युवाओं के लिए रोजगार पेदा करेंगा.