हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SJVN के कर्मचारियों और अध्यापकों ने की सरकार की मदद, मुख्यमंत्री राहत कोष में किया अंशदान

एसजेवीएन के कर्मचारियों और स्कूल अध्यापकों ने अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष दान दिया. एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक नंद लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 45,00,000 रुपये का चेक भेंट किया.

SJVN donated in cm Relief Fund
SJVN employees contributed to cm Relief Fund

By

Published : May 22, 2020, 9:13 PM IST

शिमलाःकोरोना वायरस का कहर प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हुई है. ऐसे में एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक नंद लाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एसजेवीएन के कर्मचारियों की ओर से एक दिन के वेतन का मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 45,00,000 रुपये का चेक भेंट किया. निदेशक (विद्युत) आरके बंसल, गीता कपूर निदेशक (कार्मिक), एसपी बंसल निदेशक (नागरिक) और निदेशक (वित्त) भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

इसके अलावा प्राथमिक अध्यापकों और ग्रामीण विद्या उपासक अध्यापकों ने भी एचपी एसडीएमए कोविड-19 एसडीआरएफ में अंशदान किया. राजकीय प्राथमिक अध्यापक संघ के अध्यक्ष हेमराज ठाकुर ने प्राथमिक और ग्रामीण विद्या उपासक अध्यापकों की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड के लिए 11,00,000 रुपये का चेक भेंट किया.

मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दान कोरोना महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

पढ़ेंःलॉकडाउन से गोबिंदसागर झील की गुणवत्ता में नहीं कोई सुधार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details