शिमला: आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस से एकऔर महिला की मौत हो गई है. मृतक महिला को तेज बुखार के चलते 27 अगस्त को आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था. 28 अगस्त को सुबह साढ़े 6 बजे के करीब उसकी मौत हो गई. मृतक महिला बिलासपुर के झंडुता की रहने वाली बताई जा रही है.
डॉक्टरों ने जांच में पाया कि महिला को टायफस था. इससे पहले आईजीएमसी में स्क्रब टायफस से पांच मौतें हो चुकी हैं. इसके अलावा वीरवार को ही एक साथ स्क्रब टायफस के आठ नए मामले भी पहुंचे हैं. प्रशासन ने 44 मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसमें आठ मामले पॉजीटिव पाए गए हैं. इसमें सात महिलाएं और एक पुरूष शामिल है. यह सभी मामले प्रदेश के अलग-अलग जिला से सामने आए हैं.
स्क्रब टाइफस के एक साथ इतने मामले आने के बाद आईजीएमसी प्रशासन सतर्क हो गया है. आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जनकराज ने कहा कि आईजीएमसी में अब तक स्क्रब टायफस के 47 मामले आ चुके हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि जिन जिलों से स्क्रब टायफस के मामले आ रहे हैं, उन जिलों के सीएमओ को रिपोर्ट भेज दी गई है. ऐसे क्षेत्रों में स्क्रब टायफस को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे.
आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जनकराज ने कहा कि स्क्रब टायफस से लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. घास वाले एरिया में कुछ जरूरी सावधानियां बरतने से इससे बचा जा सकता है. साथ ही आईजीएमसी में स्क्रब टायफस से निपटने के लिए सभी दवाएं और पुख्ता इंतजाम हैं.
ये भी पढ़ें: इस छोटे से पिस्सू के काटने से अब तक IGMC में 6 लोग तोड़ चुके हैं दम, 8 नए मामले आए सामने