शिमला: राजधानी शिमला में रविवार शाम को छह और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बीते दो दिन पहले एडिशनल एडवोकेट जनरल दफ्तर में पॉजिटिव आए चपरासी के कॉन्टेक्ट में पांच लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना संक्रमित चपरासी टुटू में रहता है, जहां पर उसके संपर्क में आने से उसके पांच रिश्तेदार पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें दो महिलाएं हैं, जबकि एक व्यक्ति है. संक्रमितों में एक आठ और दूसरा 11 साल का बच्चा है. इसके अलावा छोटा शिमला से भी एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव आया है, संक्रमित बच्चे की मां की रिपोर्ट भी रविवार सुबह पॉजिटिव आई है.
गौरतलब है कि रविवार सुबह पांच कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए हैं, जिसमें तीन मामले शिमला शहर के हैं, जबकि दो पॉजिटिव मामले रोहड़ू के हैं. शिमला शहर में एक डिप्टी एडवोकेट जर्नल एक लॉ ऑफिसर जबकि एक महिला पॉजिटिव आई है.
शिमला शहर के तीन मामलों में एक विधानसभा के क्वार्टर में रहने वाला डिप्टी एडवोकेट जर्नल पॉजिटिव पाया गया है, जबकि दूसरा मामला संजौली के गुरुद्वारा के पास रहने वाले लॉ ऑफिसर का है. यह दोनों एडवोकेट जनरल दफ्तर के पॉजिटिव आए व्यक्तियों के संपर्क में थे.