शिमलाःजिले में नशा कारोबार तेजी से फैल रहा है. वहीं, तस्कर भी धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं. हालंकि पुलिस तस्करों पर नकेल कस रही है, पर इसके बावजूद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामले में शिमला पुलिस की एसआईयू शिमला टीम ने 2 व्यक्तियों के कब्जे से 432 ग्राम चरस बरामद की है.
दोनों युवकों से 432 ग्राम चरस बरामद
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम 4:40 पर जब धामी पुलिस गश्त पर थी तो उन्हें सूचना मिली कि तस्कर चरस ले कर जा रहे है. पुलिस ने धामी के टिक्कर घाटी के पास एक बोलेरो जीप नंबर 35सी-2121 की जब तलाशी ली तो युवकों से 432 ग्राम चरस बरामद हुई पकड़े गए आरोपी में महेश कुमार गांव बकां तहसील निरमंड जिला कुल्लू और हंसराज 38 गांव बकां तहसील निरमंड जिला कुल्लू को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.