शिमला:हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले की जांच के लिए सरकार एक कमेटी की गठित करेगी. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने देहरा से विधायक होशियार सिंह के सवाल में सदन में इसका ऐलान किया. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार इसके लिए डीआईजी अभिषेक दुल्लर की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन करेगी. अभिषेक दुल्लर धर्मशाला में तैनात हैं और इससे पहले वह सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. कमेटी पूरे प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी की शिकायतें की जांच करेगी.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड के मामले पूरे देश में आए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले के 6 एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि 56 शिकायतें पुलिस के पास आई हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग बहुत जल्दी पैसा कमाने की चाह रखते हैं, वह बहुत जल्दी इसके झांसे में आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार एसआईटी में ऐसे अधिकारियों को शामिल करेगी जो इस तरह के मामलों की जांच में निपुण होंगे.