शिमला: लगातार दूसरे साल कोरोना के बीच रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में रक्षाबंधन की खास मान्यता है. इस दिन बहन अपने भाई के हाथ पर राखी बांध सुरक्षा का वचन लेती है. यही नहीं, रक्षाबंधन का खास त्योहार दूर रह रहे भाई बहनों के लिए भी मिलने का मौका होता है. बीते साल कोरोना की वजह से रक्षाबंधन का त्योहार फीका रहा, लेकिन इस बार चूंकि मामले कुछ कम हैं. ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार भी भाई बहन साथ मिलकर मनाएंगे.
राजधानी शिमला के बाजारों में बहनें अपने भाइयों के लिए राखी खरीद रही हैं. बाजार में 20 रुपये से 400 रुपये तक की राखी मिल रही है. वहीं, रक्षाबंधन के त्योहार पर कारोबारियों (businessmen) की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ कारोबारी रक्षाबंधन में बिक्री से संतुष्ट हैं. तो कई कारोबारी ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) की वजह से धंधा ठप बता रहे हैं.