शिमला: आईजीएमसी स्थित सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज में हॉस्टल की हालत और लाइब्रेरी पर एचपीयू की टीम ने सवाल खड़े किए हैं. हॉस्टल के कमरों की हालत जहां खस्ताहाल है, वहीं, लाइब्रेरी में किताबों की स्टॉक भी कम है.
मंगलवार को एचपीयू के बायोकेमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर डॉ. देसराज ठाकुर की अध्यक्षता में दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने हॉस्टल और क्लासरूम का दौरा किया. टीम ने कहा कि नियमों के तहत नर्सिंग कॉलेज की लाइब्रेरी में 3000 किताबें होनी चाहिए, जबकि नर्सिंग कॉलेज की लाइब्रेरी में 2300 के करीब ही किताबें हैं. इसके अलावा लाइब्रेरी में 60 छात्राओं को बैठने की फैसिलिटी होना जरूरी है, जबकि कॉलेज में 32 छात्राएं ही बैठ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: ETV भारत की खबर का असर, गरीब विधवा की मदद के लिए CM ने दिए 1 लाख