हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Sirmaur People Protest: अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ फूटा सिरमौर के लोगों का गुस्सा, सीएम से की मंत्री को बर्खास्त करने की मांग - Chudeshwar Taxi Union

शिमला टैक्सी यूनियन के पक्ष में बोलने पर पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ सिरमौर वासियों ने मोर्चा खोल दिया है. सिरमौर के लोगों ने आरोप लगाया कि मंत्री ने दो जिले के लोगों की भावनाओं को भड़काने की कोशिश की है. लोगों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मंत्री पद से अनिरुद्ध सिंह को जल्द हटाने की मांग की है.

Sirmaur People Protest against Minister Anirudh Singh in Shimla.
मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ सिरमौर के लोगों ने किया विरोध.

By

Published : Jun 20, 2023, 4:25 PM IST

मंत्री अनिरुद्ध सिंह के बयान पर भड़के सिरमौर के लोग.

शिमला: शिमला टैक्सी यूनियन के पक्ष में पंचायतीराज मंत्री के बयान पर सिरमौर के लोग भड़क गए हैं और शिमला में डीसी ऑफिस के बाहर काफी तादात में लोग प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. लोगों ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर गुंडा तत्वों को संरक्षण देने के आरोप लगाए साथ ही मुख्यमंत्री से मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.

मंत्री पर फूटा सिरमौर वासियों का गुस्सा:शिमला में प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि ये दो व्यवसायियों की आपसी लड़ाई थी, लेकिन जिस तरह से मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने धमकी दी है कि सिरमौर का कोई भी व्यक्ति यहां काम नहीं कर सकता है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है. मंत्री द्वारा दो जिलों के लोगों के बीच दंगे भड़काने का काम किया जा रहा है और गुंडा तत्वों को संरक्षण दिया जा रहा है. शिमला में सिरमौर के हजारों लोग रहते हैं, जो यहां रोजी रोटी कमाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनिरुद्ध सिंह मंत्री सिर्फ शिमला जिले के नहीं है बल्कि पूरे प्रदेश के मंत्री हैं. इस तरह के बयानों को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री से अनिरुद्ध सिंह को मंत्री पद से जल्द हटाने की मांग की है.

शिमला में धरने पर बैठे चूड़ेश्वर टैक्सी यूनियन और सिरमौर के लोग.

ये भी पढ़ें:Shimla News: टैक्सी यूनियन के दो गुटों में मारपीट, ऑकलैंड टेलर के पास स्थिति तनावपूर्ण!

पुलिस पर लगाया एक तरफा कार्रवाई का आरोप:वहीं, चूड़ेश्वर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष बलबीर वर्मा ने कहा कि बीते दिनों सिरमौर के एक व्यक्ति जोकि गाइड का काम करता है, उसे यहां के कुछ लोगों द्वारा धमकाया गया. उसके बाद शिमला ऑकलैंड टैक्सी यूनियन द्वारा सिरमौर की टैक्सी गाडियों को तोड़ा गया और पुलिस भी एक तरफा कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि सिरमौर की गाड़ियों को यहां पर नहीं चलेने दिया जा रहा है और गाइड को भी काम नहीं करने दिया जा रहा है. प्रशासन से लंबे समय से उन्हें जगह देने की मांग कर रहे हैं. यहां पर सिरमौर के काफी तादाद में लोग रहते हैं. जिन्होंने होटल लीज पर लिए हैं और सिरमौर टैक्सी नंबर की गाडियों से लोगों को होटल ले जाते हैं, लेकिन अब उनकी गाडियों को नहीं चलने दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:देवभूमि एसोसिएशन ने खोला निजी टैक्सी ऑपरेटरों के खिलाफ मोर्चा, लगाए गंभीर आरोप, कड़ी कार्रवाई की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details