हर्षवर्धन चौहान का बीजेपी पर पलटवार शिमला:राजधानी में सिरमौर और शिमला की टैक्सी यूनियन के बीच विवाद पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी हो रही है. एक ओर विपक्ष जहां इस मामले में क्षेत्रवाद का आरोप लगा रहा है. वहीं सता पक्ष भाजपा पर इसे राजनीतिक रंग देने का आरोप लगा रहा है. सिरमौर जिला से ताल्लुक रखने वाले कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा यह दो यूनियनों के बीच की लड़ाई है. उन्होंने भाजपा को नसीहत दी कि वह इसे सियासी रंग न दे.
हर्षवर्धन चौहान ने इस विवाद में कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह का बचाव किया. उन्होंने कहा अनिरुद्ध सिंह ने ऐसी कोई भड़काने वाली बात नहीं की, जिसका कुछ लोग विशेषकर भाजपा हो हल्ला कर रही है. उन्होंने कहा भाजपा के लोग इसे हवा देने की कोशिश कर रहे हैं. वे इसे सरकार की विफलता बता रहे हैं. बीजेपी धर्म, जाति और क्षेत्र के नाम पर लोगों को भड़काने का काम करती रही है. इस मामले में भी बीजेपी भड़काने का काम कर रही है.
हर्षवर्धन चौहान ने कहा अभी चंबा में जो मर्डर हुआ है, उसको भी भाजपा ने धर्म का एंगल देने को कोशिश की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है. एक ही परिवार के 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन बीजेपी इसमें भी धर्म का एंगल देने की कोशिश कर रही है. हिमाचल शांतिप्रिय प्रदेश है, हम सभी राजनीतिक लोगों को चाहिए कि इस तरह की घटनाओं को राजनीतिक चश्मे से न देखें.
वहीं, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा भाजपा आने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए इस तरह के मामलों को तूल दे रही है. इससे पहले चंबा प्रकरण में भी धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश भाजपा ने की है. टैक्सी वालों के मामले में भी क्षेत्र के आधार पर बांटने की कोशिश की गई है. उन्होंने दोनों पक्षों से अपील है कि वे आपसी सद्भावना से इस विवाद को निपटाएं. क्योंकि हिमाचल देवभूमि के नाम से जाना जाता है. राजधानी से इस तरह का नकारात्मक संदेश ने जाए, ऐसे सभी इस विवाद को आपसी सहमति से हल करें.
ये भी पढ़ें:Shimla Taxi Union Dispute: शिमला में दो टैक्सी यूनियनों के बीच उपजे विवाद में 17 आरोपी गिरफ्तार, 14 गाड़ियां सीज