हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP के हुए सिंघी राम, कांग्रेस छोड़ने के गिनवाए ये कारण

सिंघी राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छोड़ने का कारण ये रहा कि मेरे साथ पार्टी ने अनदेखी की और 2008 में मेरा टिकट बिना किसी कारण के काटा गया, इसके साथ ही मेरी पार्टी में कोई इज्जत नहीं की गई.

बीजेपी में शामिल हुए सिंघी राम

By

Published : Apr 27, 2019, 3:29 PM IST

रामपुरः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को पूर्व मंत्री सिंघी राम बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सिंघी राम पूर्व में कांग्रेस सरकार में बागवानी मंत्री व खाद्य आपूर्ति मंत्री रह चुके हैं. सिंघी राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छोड़ने का कारण ये रहा कि मेरे साथ पार्टी ने अनदेखी की और 2008 में मेरा टिकट बिना किसी कारण के काटा गया, इसके साथ ही मेरी पार्टी में कोई इज्जत नहीं की गई.

जानकारी देते सिंघी राम

सिंघी राम ने शनिवार को रामपुर में कहा कि वे बीजेपी में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस से आहत होकर वो बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि रामपुर विधानसभा का विकास कार्य पिछले 10 सालों से रुका हुआ है. जिसे देखते हुए वे बीजेपी पार्टी में शामिल हुए हैं.

उन्होंने कहा कि जयराम एक अच्छे मुख्यमंत्री है. वो हिमाचल प्रदेश में कई विकास कार्य कर रहे हैं. अब उनसे मिलकर रामपुर बुशहर के जो विकास कार्य बंद पड़े, वो उन्हें पूरा करेंगे. सिघी राम ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श कर बीजेपी में ज्वाइन की है ताकि क्षेत्र के विकास हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details