हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संजौली महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचे गायक विक्की चौहान, युवाओं को दिया खास संदेश - राजकीय उत्कृष्ठ महाविद्यालय संजौली

संजौली महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में गायक विक्की चौहान ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि कि युवा इसी उम्र में बनते और बिगड़ते हैं.

Sanjauli College golden Jubilee celebrations

By

Published : Aug 10, 2019, 9:05 PM IST

शिमलाः राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली अपना स्वर्ण जयंती समारोह मना रहा है. स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को पहाड़ी गायक विक्की चौहान ने अपनी गायकी से सभी छात्र-छात्राओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के शुरू होते ही विक्की चौहान ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि युवा इसी उम्र में बनते और बिगड़ते हैं.

प्रस्तुति देते विक्की चौहान

विक्की चौहान ने कहा कि कॉलेज में छात्र-छात्राएं नशे की लत में पड़ जाते हैं और अपना जीवन बर्बाद कर लेते हैं. विक्की चौहान ने कहा कि उन्होंने गुड़िया कांड के बाद कसम खाई थी कि वह नशे पर कभी गाना नहीं बनाएंगे. कार्यक्रम में विक्की चौहान ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी.

जमकर थिरेक छात्र-छात्राएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details