शिमला: हिमाचल सरकार का एक कैबिनेट मंत्री ऐसा भी है जो बाजार से राशन और सब्जी लेने भी खुद ही जाता है. सामान्य नागरिकों की तरह डॉ. राजीव सैजल अकसर झोला उठाए बाजार में मिल जाते हैं. सब्जी मंडी से सब्जियां और दुकान से राशन लाने के लिए नौकरों को कष्ट नहीं देते. हालांकि मंत्रियों के पास नौकरों की लंबी चौड़ी फौज रहती है.
बुधवार को जन्माष्टमी के दिन डॉ. राजीव सैजल अकेले ही खरीदारी करने के लिए निकल गए. ईटीवी को उन्होंने बताया कि सभी को यथासंभव अपना कार्य खुद करना चाहिए. सैजल ने कहा कि जो कार्य खुद किए जा सकते हैं, वह जरूर अपने आप करने चाहिए. खास बात यह है कि उनके सचिवालय कक्ष में भी कोई भी उनसे मुलाकात करने बेरोक टोक जा सकता है.
दुकान में खरीददारी करते डॉ. राजीव सैजल हाल ही में जयराम सरकार के मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल में डॉ. राजीव सैजल को स्वास्थ्य विभाग जैसा बड़ा महकमा मिला है. सैजल अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. वह कई दफा साइकिल पर अकेले ही बाजार से खरीदारी करने निकल पड़ते हैं. डॉ. राजीव अकसर सरकारी बसों में भी सफर करते पाए जाते हैं.
खरीदारी करते मंत्री डॉ. राजीव सैजल बता दें कि डॉ. राजीव सैजल एक बार इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ गए तो बाकायदा इन्होंने लाइन में लगकर पर्ची कटवाई. डॉ. सैजल अध्यात्म में भी रुचि रखते हैं. कबीर जयंती पर उनका मंदिर में गाया भजन 'मन लागो मेरा यार फकीरी में' ने खूब सुर्खियां बटौरी थी.
कैबिनेट मंत्री डॉ. राजीव सैजल ये भी पढ़ें:BJP प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कैबिनेट के फैसलों को किया स्वागत