हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्य कर एवं आबकारी विभाग की कार्रवाई, कुड्डू में पकड़े 9.8 किलो चांदी के आभूषण - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर कुड्डू में चांदी के आभूषण पकड़े हैं. वाहन चालक मौके पर इन जेवरात की खरीद से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. पढ़ें पूरी खबर...

silver jewelery seized from a vehicle in Kuddu
कुड्डू में चांदी के आभूषण पकड़े.

By

Published : Oct 27, 2022, 5:49 PM IST

शिमला: राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर कुड्डू में चांदी के आभूषण पकड़े हैं. 9.8 किलो के ये आभूषण बिना बिल के लाए जा रहे थे. राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग की ओर से गठित टास्क फोर्स ने अंतरराज्यीय पड़ताल नाका कुड्डू में ये कार्रवाई की गई. वाहनों की तलाशी के दौरान एक वाहन से 9.8 किलो ग्राम चांदी के जेवरात को जब्त किया गया है. वाहन चालक मौके पर इन जेवरात की खरीद से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. (silver jewelery seized from a vehicle in Kuddu)

कुड्डू में चांदी के आभूषण पकड़े.

उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी प्रभारी जिला शिमला रवि सूद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई. आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी यूनुस ने बताया कि विभाग आदर्श चुनाव संहिता के अंतर्गत सभी अधिनियमों के तहत प्रदेश में चेकिंग कर रहा है. उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स द्वारा उक्त वाहन मालिक के खिलाफ जीएसटी अधिनियम एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधान के अंतर्गत आगामी कार्रवाई की जा रही है.

कोई भी शिकायत हो तो यहां करें:कोई भी व्यक्ति आचार संहिता से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-180-8062, ई-मेलः vselection2022@mailhptax या व्हाट्सएप नंबर 94186 11339 पर कर सकते हैं। सूचना देने वाले की पूरी जानकारी गुप्त रखी जाती है.

ये भी पढ़ें-कसोल में बेंगलुरु के पर्यटक की हत्या का मामला, पुलिस ने गिरफ्तार किए 2 युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details