रिकांगपिओ: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में धीरे-धीरे सन्नाटा छाने लगा है. किन्नौर में बर्फबारी के बाद तापमान गिरने के कारण ठंड बढ़ने लगी है. ठंड के चलते व्यापारी निचले क्षेत्रों में पलायन कर रहे हैं.
रिकांगपिओ बाजार में ठंड के चलते पसरा सन्नाटा, निचले इलाकों की तरफ पलायन कर रहे व्यापारी - recongpeo market
जिला किन्नौर में ठंड के कहर के कारण बाजार के कई व्यापारी निचले क्षेत्रों में पलायन कर रहे है. रिकांगपिओ बाजार में शाम छह बजे के बाद कोई भी नजर नही आता है.
बता दें कि जिला में ठंड होते ही रिकांगपिओ बाजार में ग्रामीणों का आना कम हो जाता है. इसके साथ ही किन्नौर के दूरदराज क्षेत्रों से ग्रामीण भी ठंड के मौसम में सोलन, शिमला, चंडीगढ़ की तरफ चले जाते हैं और शहरों में अपनी सर्दियां गुजारते हैं. ऐसे में रिकांगपिओ में गिनी चुनी दुकानें और सरकारी कर्मचारी ही देखने को मिलते है.
ठंड के चलते रिकांगपिओ बाजार में शाम छह बजे के बाद कोई भी नजर नहीं आता. बड़ी-बड़ी दुकानें भी जल्द ही बंद हो जाती हैं, जिसके बाद इस सुनसान बाजार में सन्नाटा छा जाता है. रिकांगपिओ बाजार केवल तीन महीने गर्मीयों में अपनी चहल-पहल के लिए जाना जाता है और उसके बाद सुनसान हो जाता है. बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ने से बाजार में सुनसान हो जाते हैं.