शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से पाबंदियों और बंदिशों को बढ़ाया गया है. प्रदेशभर में जरूरी सामान की दुकानों को हर रोज 3 घंटे खोलने की अनुमति दी गई है. राजधानी शिमला में यह समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रखा गया है.
रेस्टोरेंट खाली, मालिक परेशान
शिमला प्रशासन के आदेशों के अनुसार होटल-रेस्टोरेंट पर समय की पाबंदी नहीं लगाई गई हैं. ऐसे में होटल और रेस्टोरेंट पूरा दिन खुले रह सकते हैं. बावजूद इसके इन रेस्टोरेंट में ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. शिमला के इंडियन कॉफी हाउस में भी ग्राहक न के बराबर हैं. इंडियन कॉफी हाउस अक्सर लोगों से भरा रहता है. दिन भर में लोग यहां राजनीति से लेकर सरकार के बनने और गिरने की चर्चा कॉफी और चाय की चुस्कियों के साथ करते थे, लेकिन अब यहां खाली कुर्सियां और टेबल ही बचे हैं.
ग्राहक ना के बराबर
इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर आत्माराम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि इंडियन कॉफी हाउस एकदम खाली पड़ा हुआ है. सरकार ने भले ही रेस्टोरेंट खोलने में ढील दे रखी हो, लेकिन बावजूद इसके यहां ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि होम डिलीवरी भी न के बराबर ही हो रही है.