शिमला: दिल्ली पुलिस द्वारा ऑटो चालक और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई मामले में सिख समुदाय में रोष है. मामले में अब हिमाचल में भी सिख समुदाय के लोग इसके विरोध में उतर आए हैं.
शिमला में मंगलवार को समुदाय के लोगों ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत के माध्यम से गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने ऑटो चालक से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. समुदाय के लोगों ने कहा कि समुदाय के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आरोपी पुलिस वालों पर सख्त कार्रवाई ना करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.