शिमलाः 1984 के दंगों को लेकर दिए बयान पर राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा ने माफी मांग ली है, लेकिन सिख समुदाय इससे संतुष्ट नहीं है. शिमला में सिख समुदाय के लोग शनिवार को सैम पित्रोदा का घेराव करने होटल मरीना पहुंचे, जहां उन्होंने सैम पित्रोदा से मिलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया.
सिख समुदाय के लोगों ने सैम पित्रोदा के गो बैक के नारे लगाए. समुदाय के लोगों का कहना है कि सैम पित्रोदा ने सिखों के जख्म कुरेदने का काम किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने भले ही माफी मांगी है, लेकिन समुदाय तब तक माफ नहीं करेगा, जब तक वे संगत के सामने आकर माफी नहीं मांगते. उन्होंने कहा कि सिख समुदाय उसके बाद ही उन्हें माफ कर सकता है.