शिमला:मां बाप अपने बच्चों के लिए किसी भी मुश्किल से लड़ लेते हैं. उनकी ममता को तोला जा सके, ऐसा कोई तराजू नहीं. एक पिता अपने बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है. लेकिन बीमारी से लाचार पिता को अपने ही जिगर के टुकड़ों को खुद से दूर करना पड़ा. पहले ही बच्चों के सिर से मां का साया छिन गया था वहीं, एक बीमारी ने पिता को भी बच्चों की देखभाल करने के लिए लाचार बना दिया. ऐसे में अब लाचार पिता ने अपनी दो बेटियों को बालिका आश्रम भेज दिया. मामला शिमला के झंझीड़ी का है. जहां बीमार पिता को न चाहते हुए भी अपनी दो बच्चियों को खुद से दूर करना पड़ा. (Sick father sent his daughters to ashram)
घर के हालात बेहद खराब: दो साल पहले पीड़ित पिता को पैरालिसिस का अटैक पड़ा. जिसके बाद वह बेरोजगार हो गए. वहीं, इस घटना के दो महीने बाद ही उनकी पत्नी की भी मौत हो गई. व्यक्ति की तीन बेटियां और एक बेटा है, जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है. बच्चे अपना ख्याल रखने के साथ ही अपने पिता का भी ख्याल रखने लगे. लेकिन आय का कोई साधन नहीं है. आर्थिक हालात इतने खराब हैं कि वे न तो अपनी दवाइयां खरीद सकते हैं और न ही मकान का किराया दे पा रहे हैं. (Paralysis Man sent his daughters to ashram)
बेटियों को आश्रम भेजना पिता की मजबूरी:पीड़ित के चार बच्चे हैं. जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा है. बड़ी बेटी की उम्र 14 साल, दूसरी बेटी की उम्र 10 साल, तीसरी बेटी की उम्र 7 साल जबकि सबसे छोटे बेटे की उम्र 6 साल है. सब बच्चे मिलकर घर पर पिता की मदद करते हैं. स्कूल जाने से पहले सारा काम कर स्कूल जाते हैं. लेकिन अब इन बच्चों का पालन पोषन करना पिता के लिए मुश्किल हो गया है. कोई भी पिता नहीं चाहेगा कि उनके बच्चे उनसे दूर जाएं लेकिन इस पिता की ये मजबूरी कहें या बेबसी. बेटियों के भविष्य को देखते हुए पिता ने फैसला लिया और अपनी दो बेटियों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की मदद से बालिका आश्रम भेजा गया है.