शिमला: हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य सचिव अब डॉ. श्रीकांत बाल्दी होंगे. सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है. बीके अग्रवाल को केंद्र में लोकपाल का सचिव नियुक्त किया गया है. ऐसे में हिमाचल में सीनियोरिटी के हिसाब से श्रीकांत बाल्दी को सीएस पद की जिम्मेदारी दी गई. वे अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी थे और सीएम जयराम के प्रधान सलाहकार थे. हालांकि बाल्दी दिसंबर में सेवानिवृत भी हो रहे हैं. ऐसे में वे कम समय ही इस पद पर रहेंगे. अब उनकी जगह संजय कुंडु को मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार का जिम्मा दिया गया है.
प्रधान सचिव एवं आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू अब मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव होंगे. वह एक्साइज और विजिलेंस के साथ अब सूचना एवं जनसंपर्क विभाग भी संभालेंगे. इसके साथ दिल्ली में प्रिसिंपल रेजीडेंट कमीशनर का चार्ज उनके पास ही रहेगा. आईएएस संजय गुप्ता को वित्तायुक्त अपील का अतिरिक्त कार्यभार दिया है, जो ओंकार शर्मा के पास था. ओंकार शर्मा को कृषि और जनजातीय विकास साथ राजस्व के साथ चेयरमैन अपीलेट टैक्स ट्रिब्यूनल धर्मशाला का अतिरिक्त कार्यभार दिया है. वित्त विभाग देख रहे आईएएस प्रबोध सक्सेना ऊर्जा सचिव के साथ साथ अब बिजली बोर्ड के चेयरमैन होंगे. सरकार ने आईएएस सी पालरासू को शहरी विकास एवं टीसीपी का सचिव लगाया है. डेपुटेशन से लौटे अमिताभ अवस्थी अब फूड एंड सिविल सप्लाई के सचिव होंगे. ललित जैन अब ग्रामीण विकास और पंचायती राज निदेशक के साथ टीसीपी को भी संभालेंगे.