शिमला: राजधानी शिमला में कर्फ्यू के दौरान सुबह 7 बजे से एक बजे तक की छूट दी जा रही है, लेकिन सब्जी की दुकानों में दूसरे दिन भी सब्जियां नहीं मिल पाई. सब्जी की दुकानों में लोगों को मटर, टमाटर और आलू के अलावा कुछ भी नहीं मिल रहा है. बाहरी राज्यों से सब्जी न आने के चलते शहर में सब्जियों की भारी कमी चल रही है.
बता दें कि ऐसे में सब्जियों की किल्लत के बीच बाजार में बेची जाने वाली सभी सब्जियां लोकल है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से सब्जियां मुहैया करवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन शहर में सब्जियों की भारी किल्लत देखने को मिल रही है.
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि प्रशासन ने बाहरी राज्यों से सब्जी लाने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है, लेकिन दो दिन से कोई सब्जी नहीं आ रही है, गरुवार को भी बाजारों में सब्जी की दुकानों में भीड़ उमड़ी रही, लेकिन लोगों को सब्जियां बहुत कम मिली. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से गाड़ियां नहीं आने दी जा रही है. जबकि सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि लोगों को जरूरी सब्जियां मिल पाए.
बता दें कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार ने पूरे देश मे लॉकडाउन लगाया है. जबकि हिमाचल में कर्फ्यू लगाया गया है. जिसके चलते बाहरी राज्यों से भी सब्जियां नहीं आ रही है. ऐसे में लोगों को कई दिनों तक सब्जियों की किल्लत से जूझना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: मनाही के बावजूद मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे लोग, पुलिस ने लौटाया