शिमला :कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार ने सशर्त सभी क्षेत्रों में छूट दी दे है, लेकिन प्रदेश सरकार के लिए गए निर्णय से अब व्यापारी वर्ग मायूस नजर आ रहा है.
राज्य सरकार ने भले ही ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि से लेकर निजी निर्माण कार्यों और सभी दुकानों को सशर्त खोलने के अनुमति दे दी हो, लेकिन शहरी क्षेत्रों यानी नगर निगम और नगर परिषद की परिधि में आने वाली दुकानों को खोलने अनुमति नहीं दी है.
प्रशासन के नए आदेश के तहत इन क्षेत्रों में अभी भी लॉकडाउन का निर्णय जैसा है वैसा ही रहेगा. प्रशासन के इस निर्णय को लेकर शिमला व्यापार मंडल ने विरोध करना शुरु कर दिया है और प्रशासन से शहरी क्षेत्रों में भी सभी तरह की दुकानों को खोलने के आदेश देने की मांग की है.
शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च से लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में सभी तरह की दुकानों को पूरी तरह से बंद रखने के आदेश हैं, लेकिन 32 दिनों बाद केंद्र सरकार ने सभी तरह को दुकानों को खोलने के आदेश के बाद भी राज्य सरकार द्वारा सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें खोलने के आदेश दिए हैं.
जबकि शहरी क्षेत्रों में सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने का निर्णय लिया है, जो सही निर्णय नहीं है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते प्रत्येक व्यापारी वर्ग परेशान है. ऐसे में एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद उनकी एक रुपए की आमदनी नहीं हो पाई है.