शिमला: शिमला शहर के तहबाजारियों ने नगर निगम के आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तहबाजारी यूनियन ने सीटू के बैनर तले नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस दौरान नगर निगम पर तहबाजारियों को जबरन उजाड़ने और पैसे लेने के आरोप लगाए. प्रदर्शन के दौरान काफी तादाद में पुलिस बल भी तैनात किया गया और एमसी कार्यालय की तरफ जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए.
तहबाजारियों ने वेंडर एक्ट 2014 को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की और अगर ये एक्ट लागू नहीं होता है, तो तहबाजारी 24 घंटे के धरने पर बैठ जाएंगे.
तहबाजारी यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र बिटू ने नगर निगम पर जबरन तहबाजारियों को उजाड़ने के आरोप लगाते हुए कहा कि निगम के कर्मी बाजारों में जा कर तहबाजारियों का सामान फेंक रहे हैं. शहर में तहबजारियों को बसाया नहीं जा रहा है और न ही कार्ड जारी किया जा रहा है.
सुरेंद्र बिटू ने कहा कि आयुक्त के पास जा रहे हैं तो वो धमकी देते है. शहर में एक हजार से ज्यादा गरीब लोग रेहड़ी फड़ी लगा कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. नगर निगम तहबाजारी को बसाने का आश्वासन तो दे रहे हैं लेकिन उन्हें नहीं बसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तहबजारियों को अगर नहीं बसाया जाता है तो शहर के सभी तहबाजारी 24 घंटे के धरने पर बैठ जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Weather Update: आसमान में छाए काले बादल, ठंडी हवाओं से ठिठुरे लोग