शिमला :लद्दाख सीमा पर चीनी सेना के साथ झड़प मे भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद देश भर में चीन के खिलाफ लोगों मे आक्रोश है. जगह-जगह चीन के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. राजधानी शिमला में भी दुकानदारों ने चीनी सामान का बहिष्कार करने का ऐलान किया.
शिमला में चीनी सामान को लगाई दुकानदारों ने आग, कहा: नहीं बेचेंगे मेड-इन-चाइना का सम्मान - Shopkeepers protest against china
चीन के साथ झड़प में शहीद हुए 20 जवानों के बाद देशभर में चीन के खिलाफ आक्रोश है. शिमला में दुकानदारों ने चीनी समान को जलाकर विरोध जताया. साथ ही ऐलान किया कि यहां पर कोई दुकानदार चीनी सामान नहीं बेचेगा.
दुकानदारो ने राम बाजार में चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान चीनी सामान को आग लगाकर उसका बहिष्कार किया गया. दुकानदारों का कहना है कि बॉर्डर पर चीन नापाक हरकतें कर रहा है. हमारे जवान शहीद हुए है. चीन की इस तरह की हरकत को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
नहीं बिकेगा चीनी सामान
राम बाजार बिजनेसमैन एसोसिएशन के अध्यक्ष जोजफ ने बताया चीन ने कायराना हरकत की. हमारे सैनिक भी शहीद हुए हैं. चीन की इस हरकत को देखते हुए चीनी सामान का बहिष्कार करने का ऐलान किया गया है. हमारी सेना बॉर्डर पर दिन रात तैनात है. हम वहां नही जा सकते, लेकिन चीन के सामान का बहिष्कार कर चीन की आर्थिक रूप से कमर तोड़ सकते हैं. इसको लेकर आज चीनी सामान जला कर रोष प्रकट किया गया. उन्होंने कहा कि शिमला में कोई भी दुकनदार चीनी सामान नही बेचेगा. लोगों से भी अपील की जाएगी कि चीन के सामान का प्रयोग न करके देश की सेना का साथ दिया जाए. बता दें लद्दाख बॉर्डर पर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़फ में 20 भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए. इसके बाद देश भर में लोगों में आक्रोश हैं.