शिमला: राजधानी शिमला में जन्माष्टमी महोत्सव का आगाज हो गया है. तरह-तरह के आयोजन इस अवसर पर किए जा रहे है और इसी कड़ी में बुधवार को शहर में शोभायात्रा का आयोजन किया गया. यह शोभायात्रा राधाकृष्ण गंज मंदिर से होते हुए राम बाजार, राम मंदिर, कार्ट रोड, गंज मंदिर, लोअर बाजार, शेरे पंजाब, मालरोड से होते हुए वापिस राधाकृष्ण मंदिर गंज बाजार पहुंचेगी.
बता दें कि इस शोभा यात्रा को बैंडबाजों के साथ भव्य तरीके से निकाला गया. राधाकृष्ण की झांकियों के साथ ही भगवान शिव के स्वरूप में सज कर कलाकार इस शोभायात्रा में शामिल हुए. यात्रा में राधाकृष्ण की पालकी भी शामिल की गई.
ये भी पढ़ें: कार चोर बना नशे का सौदागर, पुलिस ने 18.82 ग्राम चिट्टे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
सनातन धर्म सभा की ओर से आयोजित इस शोभायात्रा में एसडी स्कूल के छात्र भी शामिल हुए. छात्रों ने अलग-अलग तरह की प्रस्तुतियां दी. कृष्ण भगवान के गानों पर शोभायात्रा में शामिल सभी लोग जमकर नाचे. राधाकृष्ण की झांकियों के साथ ही वेद पुस्तक, भगवान जगन्नाथ, रामदरबार की झांकियां भी इस यात्रा में शामिल की गई.
कई भजन मंडलियां भी इस यात्रा में शामिल हुई और भगवान का गुणगान किया गया. सनातन धर्म सभा के प्रधान अजय सूद ने कहा कि सभा का यह 130वां वार्षिक उसत्व है. जन्माष्टमी उत्सव पर सभा ने इस शोभा यात्रा का आयोजन किया है जिसे भव्य तरीके से शहर में निकाला गया है.
उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को जन्माष्टमी पर राधाकृष्ण मंदिर गंज बाजार में कई तरह के आयोजन किए जाएंगे. रात 12 बजे कृष्ण जन्म तक कीर्तन मंदिर में चलेगा और कृष्ण जन्म का भव्य उत्सव मनाया जाएगा. भगवान कृष्ण को माखन मिश्री का भोग लगाने के साथ ही प्रसाद लोगों में भी बांटा जाएगा.