हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तेलंगाना पुलिस के SHO ने हिमाचल के युवक को अस्पताल में करवाया भर्ती, जेब से भरा 20 हजार का बिल - lockdown news himachal

कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के चलते जो जहां था वो वहीं फंस गया. लॉकडाउन इस देश में क्षेत्रवाद की जंजीरों को तोड़ दिया. बिना जाने पहचाने एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया है.

SHO of Telangana Police gets Himachal's young man admitted in hospital
तेलंगाना पुलिस के SHO ने हिमाचल के युवक को अस्पताल में करवाया भर्ती

By

Published : Apr 24, 2020, 9:03 PM IST

शिमला: कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के चलते जो जहां था वो वहीं फंस गया. लॉकडाउन इस देश में क्षेत्रवाद की जंजीरों को तोड़ दिया. बिना जाने पहचाने एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया है.

दरअसल जिला हमीरपुर के ललित कुमार लॉकडाउन के कारण हैदराबाद के कुकटपली में फंसे हुए हैं. इसी बीच 16 अप्रैल को ललित कुमार के पेट में भारी दर्द उठा. इसके बाद ललित कुमार ने तेलंगाना के कुकटपल्ली डिविजन में कोविड-19 के कंट्रोल रूम में फोन लगाकर मदद की गुहार लगाई.

तेलंगाना पुलिस के SHO ने हिमाचल के युवक को अस्पताल में करवाया भर्ती

कंट्रोल रूम ने ये मामला कुकटपल्ली पुलिस थाने के इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण रेड्डी के हाथों में सौंप दिया. लक्ष्मीनारायण बिना समय गवाएं बिना अपेंडिक्स के दर्द से कराह रहे ललित कुमार के पास पहुंचे और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने ललित कुमार की सफल सर्जरी की. इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण ने ललित कुमार की सर्जरी का 20 हजार रुपये का बिल भरा.

साइबराबाद पुलिस ने ट्विटर पर इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण के इस सराहनीय काम की तारीफ की. सीएम जयराम ने भी साइबराबाद पुलिस के ट्विट को रि-टविट कर इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण के काम की तारीफ की और उनका धन्यावाद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details