हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के नए राज्यपाल होंगे शिव प्रताप शुक्ला, कहा- ईमानदारी से निभाउंगा दायित्व - undefined

हिमाचल के नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला होंगे. वह पांच बार उत्तर प्रदेश के विधायक रहे हैं. बता दें कि हिमाचल में फिलहाल राजेंद्र विश्ननाथ आर्लेकर राज्यपाल हैं. उन्हें अब बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. (Shiv Pratap Shukla will be the Governor of Himachal)

हिमाचल के नए राज्यपाल होंगे शिव प्रताप शुक्ला
हिमाचल के नए राज्यपाल होंगे शिव प्रताप शुक्ला

By

Published : Feb 12, 2023, 11:05 AM IST

Updated : Feb 12, 2023, 1:31 PM IST

शिमला:हिमाचल के नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला होंगे. वह 5 बार उत्तर प्रदेश के विधायक रहे हैं. हिमाचल में अभी राजेंद्र विश्ननाथ आर्लेकर फिलहाल राज्यपाल हैं. शिव प्रताप शुक्ला ने साल 1989 के विधानसभा चुनाव में पहली बार गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से भाजपा से चुनाव जीता था.

पूर्वांचल में बड़ा ब्राह्मण चेहरा:शिव प्रताप शुक्ला विद्यार्थी जीवन से एबीवीपी में सक्रीय रहे. संगठन के मद्देनजर वह पूर्वांचल में बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में स्थापित हैं. इन्हें राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा पिछले कई सालों से चल रही थी. शिव प्रताप शुक्ला उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह और राम प्रकाश गुप्ता सरकार में विभिन्न विभागों के मंत्री रहे.

मोदी सरकार में केंद्र में मंत्री रहे:6 साल पहले उन्हें केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भी बनाया गया था. जिसके लिए पार्टी उन्हें यूपी से राज्यसभा भेजा था. गोरखपुर से 5 बार विधायक रहे शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल का राज्यपाल की घोषणा के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और शुक्ला के परिजनों में खुशी का माहौल है.

2002 में हार गए थे चुनाव: साल2002 के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर विधानसभा सीट से इन्हें हार का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह भारतीय जनता पार्टी पार्टी के भीतर कलह को बताई जाती है. इसके बाद यह करीब 14 वर्षों तक वनवास काटते रहे. उत्तर प्रदेश में सूर्य प्रताप शाही के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद शुक्ला उनकी टीम में उपाध्यक्ष रहे.

13 जुलाई 2021 को आर्लेकर बने थे राज्यपाल:हिमाचल में 13 जुलाई 2021 को राज्यपाल के तौर पर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शपथ ली थी. उन्हें अब बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक नए बनाए गए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का जन्म जन्म सन 1952 में 1 अप्रैल को रुद्रपुर में हुआ. गोरखपुर में ही रहकर उन्होंने शिक्षा प्राप्त की.

ईमानदारी से निभाउंगा दायित्व:ईटीवी भारत से टेलीफोनिक बातचीत में शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि 'पार्टी ने जब भी जो भी दायित्व ने सौंपा है, उसे वह पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ निभाने का कार्य किए हैं. अब जब उन्हें एक संवैधानिक दायित्व का पद दिया जा रहा है तो उनकी पूरी कोशिश होगी कि यहां पर भी वह अपने कार्यों से एक विशेष प्रकार की छवि कायम करने में सफल हों.'

सीएम सुखविंदर सिंह ने शुभकामनाएं दी

सीएम सुखविंदर सिंह ने शुभकामनाएं दी:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का नया राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने शिव प्रताप शुक्ला को बधाई देते हुए कहा कि उनके सार्वजनिक जीवन के व्यापक अनुभव से प्रदेश और यहां की जनता को लाभ होगा.

Last Updated : Feb 12, 2023, 1:31 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details