शिमला: कोरोना के बढ़ते मामलों (corona active acse in himachal ) को देखते हुए राजधानी शिमला में दुकानें सुबह दस से शाम सात बजे तक खुली रखने का फरमान जारी किया है. जिला प्रशासन के इस फरमान से शिमला शहर का व्यापारमंडल इसके विरोध में उतर आया है. व्यापारमंडल ने जिला प्रशासन से दूध ब्रेड की दुकानें सुबह आठ बजे खोलने की मांग की है. इस मांग को लेकर शिमला व्यापारमंडल शिमला उपायुक्त आदित्य से मिला और ज्ञापन सौंप कर दुकानें खोलने का समय सुबह आठ बजे तक खोलने का आग्रह किया.
शिमला व्यापारमंडल के अध्यक्ष हरजीत मंगा ने कहा कि शिमला में सुबह ही लोग दुकानों पर दूध ब्रेड लेने आते हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने सुबह दस बजे तक दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं. जबकि सुबह 6 बजे दूध ब्रेड पहुंच जाता है और सुबह ही लोग दूध लेने के लिए पहुंच जाते हैं, लेकिन दुकानें बंद होती हैं. उन्होंने कहा कि दुकानें सुबह 8 बजे खोलने का समय करवाने के लिए गुरुवार को उपायुक्त आदित्य नेगी से मुलाकात की और आग्रह किया कि सुबह लोगों की सुविधा को देखते हुए दुकानें जल्द खोलने की अनुमति दी जाए.