शिमला: हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू के चलते सोमवार से 8 घंटे तक बाजार खुले रहेंगे, लेकिन शनिवार और रविवार को जरूरी वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहेंगी. सरकार के इस फैसले पर व्यापारमंडल शिमला ने आपत्ति जताई है.
व्यापारमंडल के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि शिमला में वीकेंड पर काफी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं, लेकिन वीकेंड पर बाजार बंद होने से जहां पर्यटकों को मायूस होना पड़ रहा है. वहीं, कारोबारियों को भी नुक्सान झेलना पड़ रहा है.
कोरोना के चलते कारोबार ठप्प
इंदरजीत सिंह ने कहा कि कोरोना के चलते कारोबार पूरी तरह ठप्प पड़ा है. वहीं, अब सरकार ने राहत देते हुए सुबह 9 बजे से 5 बजे तक बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी है, जिसका व्यापारमंडल स्वागत करता है, लेकिन सरकार बाजारों को शनिवार और रविवार को भी खोलने की अनुमति दे, ताकि कारोबारियों को राहत मिल सके और आने वाले पर्यटक भी मायूस हो कर न लौटें.
कोरोना रिपोर्ट की जरूरत नहीं
बता दें सरकार ने सोमवार से बसें चलाने के साथ ही आठ घंटे दुकाने खोलने की अनुमति दे दी है और साथ ही पर्यटकों को आने के लिए कोरोना रिपोर्ट लाने की जरूरत नहीं होगी. वहीं, अब काफी संख्या में पर्यटक शिमला का रुख भी कर रहें हैं.
ये भी पढ़ें- टोकन और रोड टैक्स में मिली छूट को टैक्सी संचालकों ने बताया नाकाफी, बोले: इस राहत का नहीं कोई फायदा