हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla Viral Video: शिमला में लड़का-लड़की के बीच मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल, सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान - लक्कड़ बाजार पुलिस थाना

शिमला के लक्कड़ बाजार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़का एक लड़की को बुरी तरह से खींचते हुए नजर आ रहा है. अब शिमला पुलिस ने इस वीडियो पर बयान जारी किया है. क्या है सारा मामला, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(Shimla Viral Video) (Shimla Police on Viral Video)

Shimla Viral Video
शिमला वायरल वीडियो

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 11:49 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 1:46 PM IST

शिमला के लक्कड़ बाजार का वायरल वीडियो

शिमला: शिमला के लक्कड़ बाजार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें हेलमेट पहने एक लड़का एक लड़की को बुरी तरह खींचता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो लड़का किसी इरादे से लड़की के साथ इस तरह का व्यवहार कर रहा है. जब इस मामले में शिमला पुलिस ने पड़ताल की तो जाना कि जैसा इस वीडियो में दिख रहा है. असल में ऐसा कुछ भी नहीं है.

24 सितंबर का है वीडियो: वायरल हुआ ये वीडियो 24 सितंबर की सुबह करीब 5:00 बजे का है. जानकारी के अनुसार यह दोनों लड़का-लड़की आपस में दोस्त हैं. 23 सितंबर की रात को दोनों ने दोस्तों के साथ रिज मैदान पर किसी पब में पार्टी की. वहां युवती ने ज्यादा शराब पी ली थी. पब से लौटने के दोनों जब दोनों लक्कड़ बाजार पहुंचे तो दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान लड़की ने घर जाने से मना कर दिया.

CCTV में कैद हुआ वाक्य: लक्कड़ बाजार पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो इसी दौरान का है, जब लड़का लड़की को घर ले जाने के लिए खींच रहा है, जो कि अब वायरल हो रहा है. साथ कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में ये वीडियो रिकॉर्ड हो गया. इसमें युवक युवती को घर ले जाने के लिए कह रहा है, लेकिन लड़की घर जाने से मना कर रही है और युवती ने ग्रिल भी पकड़ रखा. युवती को खींचते वक्त उसे हल्की चोट भी आई है.

लड़की ने बताई सारी सच्चाई: जब पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो घटनास्थल पर पहुंचकर वीडियो में दिख रहे दोनों युवक-युवती को पुलिस थाना लाया गया. जहां पर युवती ने बताया कि वह आपस में बहुत अच्छे दोस्त हैं और किसी वजह से उन दोनों में झगड़ा हो गया था. युवती ने इस मामले में किसी भी तरह की शिकायत करने से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने दोनों को आईजीएमसी अस्पताल ले जाकर युवती को फर्स्ट एड भी दिलाया.

शिमला पुलिस की अपील: यह वीडियो 24 सितंबर की शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद शिमला पुलिस ने इस बारे में भी छानबीन की तो पाया कि जिस दुकान के सीसीटीवी कैमरा में की सारी घटना कैद हुई है, उसी दुकानदार ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की किया है. पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया से इस वीडियो को हटाया, लेकिन तब तक यह वीडियो वायरल हो चुकी थी. पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस वीडियो को आगे फॉरवर्ड ना किया जाए, ताकि किसी तरह का गलत मैसेज लोगों के बीच में न जाए.

ये भी पढ़ें:Shimla Fire Incident: ठियोग में भीषण अग्निकांड, एक बुजुर्ग जिंदा जला, आग की चपेट में आने से 2 गायों की भी मौत

Last Updated : Sep 25, 2023, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details