हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला शहरी कांग्रेस जल्द करेगी बूथ कमेटी का गठन, नगर निगम के खिलाफ खोलेगी मोर्चा - हिमाचल न्यूज

बैठक में नगर निगम शिमला और प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ रणनीति तैयार की गई. बैठक में सभी पदाधिकारियों को आम लोगों को पार्टी से जोड़ने के निर्देश दिए गए.

शिमला में कांग्रेस की बैठक
शिमला में कांग्रेस की बैठक

By

Published : Nov 12, 2020, 5:57 PM IST

शिमला: शहर में कांग्रेस बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करेगी. इसके लिए जल्द ही बूथ कमेटियों का गठन किया जाएगा. गुरुवार को शिमला शहरी कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शिमला शहरी प्रभारी रवि ठाकुर मौजूद रहे. बैठक में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए प्रभारी ने निर्देश दिए. बीजेपी शासित नगर निगम और सरकार की जन विरोधी नितीयों के खिलाफ सड़कों पर उतरने और बूथ कमेटियों को जल्द से जल्द गठित करने के निर्देश दिए गए.

वीडियो

इसके अलावा बैठक में आगामी रणनीति तैयार की गई. शिमला शहरी कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि बैठक में कहा कि वॉर्ड और बूथ स्तर की कमेटियों का जल्द गठन किया जाएगा. बैठक में नगर निगम शिमला और प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ रणनीति तैयार की गई. बैठक में सभी पदाधिकारियों को आम लोगों को पार्टी से जोड़ने के निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि शहरी कांग्रेस लोगों से जुड़े मुद्दों को समय-समय पर उठाती आई है.

चौधरी ने कहा कि कांग्रेस जल्द ही नगर निगम की जन विरोधी नितीयों के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में नगर निगम लोगों को राहत देने के बजाय भारी भरकम टैक्स लगा रही है. पानी टैक्स, प्रॉपर्टी टैक्स, बिजली कूड़ा शुल्क में नगर निगम ने बढ़ोतरी की है, जिसके खिलाफ कांग्रेस जल्द सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details